[kawardha] - पुलिस ने ढूंढ निकाली ससुराल से लापता महिला
कवर्धा. पांडातराई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज 10 दिन में ही ससुराल से लापता महिला के मामले को सुलझा लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का था। घटना दिनांक को विवाहिता अपने पे्रमी के साथ ससुराल वाले को बिना बताए चली गई। लड़की की मर्जी अनुसार उसके प्रेमी लड़के के साथ भेज दिया गया।
पांडातराई थाना अनतर्गत 7 अक्टूबर को नवविवाहिता रात के दो से तीन बजे के बीच अपने ससुराल से किसी को बिना बताए गायब हो जाती है। सुबह जब घर वालों को पत्र मिला, जिसमे लिखा था कि मेरी शादी मेरा मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती किया गया है। इसलिए में घर छोड़ के जा रही हूं। अपने स्तर पर रिश्तेदारों व मायके में तलाश करने के बाद भी कही कोई पता नहीं चला। इसके बाद दूसरे दिन लड़की के पति व गांव वालों ने इसकी सूचना पांडातराई थाना में देते हुए गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट में लकड़ी के पिता ने यह कहकर मामले को और गंभीर बना दिया कि पत्र में हैडराईटिंग उनके बेटी की नहीं है। साथ ही उन्होंने ससुराल वालों पर आरोप लगा रहा था। विवाहिता के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसआई अशोक मेश्राम, आरक्षक वासिम खान ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की का मोबइल नंबर का डिटेल व लोकेशन ट्रेक कराया। जिसमें घटना दिनांक को रात एक बजकर ३० मिनट के करीब लोहरा थाना क्षेत्र के लड़के साथ फोन पर बात करना पाया गया। उक्त लड़के को थाने में बुलाकर जब पूछताछ किया गया, तो सारी सच्चाई सामने आई।...
फोटो - http://v.duta.us/v0s68wAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/F2bz4wAA