[khandwa] - नाम तय होने से पहले इन दलों में हुई रायशुमारी
बुधवार को चारों विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार चयन के लिए रायशुमारी करने पर्यवेक्षक कल्याण अग्रवाल खरगोन, मदनलाल राठौर खंडवा पहुंचे। पर्यवेक्षकों ने जसवाड़ी रोड स्थित शुभ परिसर में अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अलग-अलग रायशुमारी ली और विधानसभा से तीन-तीन नाम के पैनल का पत्रक प्राप्त किया। मांधाता सामान्य सीट के लिए 29 अपेक्षित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बुलाया गया था जिसमें 26 कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर विधानसभा उम्मीदवार के लिए तीन-तीन पत्रक सौंपे। हरसूद अजजा सीट के लिए 22 कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई थी जिसमें 13 कार्यकर्ता, खंडवा अजा सीट के लिए 35 अपेक्षित कार्यकर्ता को सूचना दी गई थी जिसमें 28 कार्यकर्ता, पंधाना अजजा सीट के लिए 32 अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई थी जिसमें 28 कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी राय पत्रक के माध्यम से गोपनीय रूप से पर्यवेक्षकों के समक्ष रखी।...
फोटो - http://v.duta.us/Z8FPfwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rSW0JgAA