[kota] - वायदा बाजार में कर्ज में डूबा व्यापारी करोड़ों लेकर चम्पत
कोटा. भामाशाह मंडी से तीन दिन पहले एक व्यापारी अचानक गायब हो गया, इससे मंडी व्यापारियों व किसानों में हड़कम्प मच गया। व्यापारी का किसानों व व्यापारियों से करोड़ों रुपए का लेन-देन चल रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि गायब होने वाला वायदा कारोबार का बड़ा व्यापारी था। उसे वायदा बाजार में करोड़ों रुपए का घाटा लगा। इसके बाद फर्म के तीनों भाई अचानक दुकान बंद कर भाग गए। इसके बाद तलाश करने पर उनके घर पर भी ताला लगा मिला। उनसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा।
इस पर लोगों ने अनंतपुरा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की है। अनंतपुरा थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि वे पिछले दो दिन से छ्ट्टी पर थे। ऐसे में उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जल्द ही मामले को दिखवाया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/C02qywAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6Zhg3AAA