[lakhimpur-kheri] - धान की उल्टी बोली से भड़के किसानों ने किया प्रदर्शन-हंगामा
17एलकेएच10
धान की उल्टी बोली से भड़के किसानों ने किया प्रदर्शन
क्रासर........
राजापुर मंडी में चार घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
किसान और आढ़तियों के साथ बैठक कर एसडीएम ने सुनाया फैसला
लखीमपुर खीरी। राजापुर मंडी में धान की आढ़तियों द्वारा उल्टी बोली लगाए जाने से बुधवार को गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में किसानों के एकत्र होने से मंडी में अफरा-तफरी मची, तो आढ़तियों के फड़ों पर बोली लगाकर धान की नीलामी बंद हो गई। किसानों का उग्र प्रदर्शन देख मंडी सचिव संतोष यादव ने कोतवाली से पुलिस फोर्स को बुला लिया। मामले की सूचना पाकर एसडीएम/ सभापति पूजा यादव मंडी पहुंची और किसानों से बातचीत कर समस्या के समाधान की बात कही।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oFeN1AAA