[lakhimpur-kheri] - नरसिंहपुर में बाघ ने बछड़े को बनाया निवाला....
नरसिंहपुर में बाघ ने बछड़े को बनाया शिकार
क्रासर........
खौफ के साए में जी रहे ग्रामीण, खेतों में जाने से भी लगता है डर
ममरी। नरसिंहपुर गांव के पास सोमवार से गन्ने के खेतों में अपना ठिकाना बनाए बाघ ने गुरुवार की सुबह एक और बछड़े पर हमला कर उसे अपना निवाला बना डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत है। हमले की पुष्टि रेंजर और वन कर्मियों ने भी की है।
सोमवार की सुबह वन रेंज मोहम्मदी (महेशपुर) की देवीपुर बीट के जंगल से पांच किलोमीटर दूर नरसिंहपुर गांव के पास आ पहुंचे। बाघ ने सत्य प्रकाश के खेत में घास चर रहे एक छुट्टा बैल पर हमला कर अपना शिकार बना डाला था। तभी से बाघ अपना ठिकाना गन्ने के खेतों में बनाए हुए है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3iSS4AAA