[lucknow] - ओम प्रकाश राजभर का भाजपा पर हमला, कहा- जनता सरकार से नाराज चुनाव में देगी जवाब
उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास ठप है। इससे जनता खफा है और चुनाव में इसका जवाब देगी। राजभर बृहस्पतिवार को मनकापुर आईटीआई संचार विहार के गेस्ट हाउस परिसर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कानून व्यवस्था पर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। कहा कि जब चुनाव आता है तब राम मंदिर मुद्दा गर्माता है। बिना मुसलमान के हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है। सभी धर्मों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। हिन्दू कोई धर्म नहीं है यह तो सनातन धर्म है। मैं हिन्दु नहीं सनातन हूं।...
फोटो - http://v.duta.us/33qjvAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iFe6pwAA