[lucknow] - थाने में दलित लड़की से किया रेप का रिहर्सल, सिपाही की हरकत से हड़कंप, एसपी ने दिया बयान
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना में दलित किशोरी के साथ रेप का रिहर्सल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाने में तैनात एक सिपाही पर किशोरी के साथ रेप का रिहर्सल करने का आरोप लगा है। सिपाही की हरकत पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले पर एसपी ने आगे आकर बयान दिया है और दोष साबित होने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
दरअसल, छह दिन पूर्व दो युवकों ने घर में घुसकर किशोरी से रेप की कोशिश की थी। मुसाफिरखाना थाने के एक गांव में पिछले 12 अक्टूबर को दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की घर में सो रही थी। तभी दो लड़कों ने घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर एक आरोपी भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ लिया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/WKAingAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/H6E3_QAA