[madhya-pradesh] - नेताओं ने हाथ खींचे तो दशहरे पर रावण का क़द घट गया
चुनावी मौसम में रावण पर आचार संहिता की मार पड़ गयी है. ज़्यादातर दशहरा उत्सव समिति के कर्ताधर्ता नेता हैं. आचार संहिता लागू होने के कारण इन नेताओं ने आयोजन से अपने हाथ खींच लिए हैं.
दशहरा पर रावण दहन की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है. भोपाल में कई दशहरा उत्सव समितियां हैं. वो रावण बनाने के लिए दूसरे राज्य से कारीगर बुलाती हैं. पिछले साल जीएसटी के कारण रावण महंगा हो गया था. पुतले बनाने में 10% ज़्यादा खर्च हुआ. इस बार चुनाव के कारण मुश्किल हो रही है. असल में दशहरा आयोजन में समितियों के स्पांसर राजनेता होते हैं. लेकिन अब आचार संहिता लगने के कारण सबने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं....
फोटो - http://v.duta.us/eUvNWAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TQ2l0gAA