[madhya-pradesh] - पुलिस फ्लैग मार्च पर थी और हॉस्टल में हो रही थी इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या
जबलपुर के गढ़ा इलाके में ठीक उस वक्त एक छात्र की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गयी, जब वहां पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. नशे की लत ने दो दोस्तों को दुश्मन बना दिया और फिर ये हत्याकांड हो गया.
गढ़ा के रतन नगर में विवेक राव बॉयज हॉस्टल चलाते हैं. उसमें करीब 10 लड़के रहते हैं. शहडोल का पीयूष तिवारी भी इसी हॉस्टल में रहता था. वो तक्षशिला कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वो स्मैक की लत का शिकार था. कुछ दिन पहले हॉस्टल में दिलीप नाम का छात्र भी यहां आकर रहने लगा. वो पीयूष को पहले से जानता था. दिलीप भी नशे का आदी था....
फोटो - http://v.duta.us/9gs4-AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XeFbzwAA