[madhya-pradesh] - मध्यप्रदेश में त्रिवेंद्रम राजधानी से टकराया ट्रक, दो कोच ट्रैक से उतरे
मध्यप्रदेश में गोधरा और रतलाम के बीच मानव रहित क्रॉसिंग के बीच एक ट्रक वहां से गुजर रही त्रिवेंद्रम राजधानी से टकरा गया. हादसे के बाद राजधानी के दो कोच ट्रैक से उतर गए. इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने दोनों कोच को ट्रैक से हटा दिया है और राजधानी को आगे भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में गोधरा और रतलाम के बीच गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिस समय मानव रहित क्रॉसिंग से त्रिवेंद्रम राजधानी गुजर रही थी, इसी दौरान वहां से जा रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. हादसा इतना तेज था कि ट्रक के परखच्चे निकल गए और ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद राजधानी के दो कोच ट्रैक से उतर गए. गनीमत यह रही कि कोच पलटे नहीं, जिसके कारण किसी भी यात्री को चोटें नहीं आईं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे की अधिकारी पहुंच गए और दोनों कोच को ट्रैक से हटाया गया और राजधानी को आगे भेजा गया....
फोटो - http://v.duta.us/khSLZgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AljWswAA