[madhya-pradesh] - MP में पकड़ी जा रही है अवैध शराब और पैसे, लेकिन चुनाव आयोग को नहीं मिली शिकायत
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर शराब औऱ पैसा पकड़ा जा रहा है. लेकिन चुनाव आयोग के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आयी है.साथ ही कांग्रेस की राम गमन पथ यात्रा को रोकने, राहुल गांधी के रोड शो को लेकर भी कोई शिकायत आयोग को नहीं मिली है.
सीईसी का कहना है कई शिकायतें ज़िला या राज्य स्तर पर ही निपटा दी जाती हैं. उन्होंने बताया राज्य में 2 नवम्बर को अधिसूचना लागू होगी उसके बाद ही अवैध रूप से पकड़ी गई शराब और रुपयों का हिसाब आयोग रखेगा....
फोटो - http://v.duta.us/4fk50wAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/JzhJCwAA