[mahendragarh-narnaul] - डीएपी के लिए 8 घंटे लाइनों में लगे रहे किसान
महेंद्रगढ़। आठ घंटे लाइन में लगने के बाद भी बुधवार को 50 से अधिक किसानों को बिना डीएपी खाद लिए लौटना पड़ा। मंगलवार देर रात डीएपी खाद के 250 बैगों की एक गाड़ी रेलवे रोड स्थित को-ऑपरेटिव सोसायटी में आई थी। किसान बुधवार सुबह छह बजे से ही लाइनों में लग गए थे। दोपहर बाद चार बजे लाइन में लगे किसानों का नंबर आया तो खाद खत्म हो गया। इससे किसानों को बगैर खाद लिए लौटना पड़ा। जबकि कुछ किसान मजबूरी में निजी दुकानदारों से महंगे दामों पर डीएपी खरीदकर ले गए।
डीएपी का संकट किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। मंगलवार को खाली हाथ लौटने वाले किसान बुधवार को फिर से को-ऑपरेटिव सोसायटी के कार्यालय पहुंचे। सोसायटी कार्यालय सुबह 9 बजे खुलने से तीन घंटे पहले छह बजे ही किसान लाइनों में लग गए। सोसायटी में एक ही कर्मचारी होने के कारण यहां पर्ची काटने में काफी समय लगा। एक घंटे में 10 से 12 किसानों का नंबर ही आ रहा था। 20 किसानों की पर्ची काटने के बाद वही कर्मचारी गोदाम में जाकर किसानों को डीएपी के बैग वितरित करता रहा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jnsZuAAA