[mahoba] - नौकरी देने के नाम पर पैसा ऐंठने पर तीन पर रिपोर्ट
महोबा/कुलपहाड़। नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के बाद संस्था के भाग जाने पर पीड़ितों ने तहसील परिसर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ितों द्वारा हंगामा काटने व शिकायत करने के बाद तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कोतवाली कुलपहाड़ में दर्ज किया गया।
मोहम्मद इस्लाम, शिवकुमार, प्रेमनारायण, मनमोहन, भारती, मोहम्मद इदरीश, प्रमोद जैन, सुनील कुुमार, मालती, कृष्ण गोपाल, राजेश कुमार, बृजेश कुमार सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में उपजिलाधिकारी राजेेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसा वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...
फोटो - http://v.duta.us/3Mr7TwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BU9qsQAA