[mainpuri] - आजम की चले तो हिंदुओं से वसूल करें जजिया : अमर सिंह
मैनपुरी। आजम खां एफआईआर यात्रा के तहत जिले में पहुंचे राज्यसभा सांसद ने आजम खां से लेकर सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। एक ओर जहां उन्होंने बुआ-बबुआ की सरकार में सवर्णों पर होने वाले अत्याचार को लेकर लोगों को चेताया तो वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस के डीजीपी को सपा का खास बताया।
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर में आजम खां के कुलपति बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना ही गलत तरीके से हुई है। आखिर तीन दिन के राज्यपाल ने इसके लिए कैसे अनुमति दे दी। उन्होंने सूचना के अधिकारी से इसके सारे दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज मिलते ही वे कोर्ट में अपील करेंगे। आखिर एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय को को पीढ़ी दर पीढ़ी कि एक व्यक्ति के आधिपत्य में कैसे दिया जा सकता है।...
फोटो - http://v.duta.us/lTl9dgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bk8XhQAA