[mainpuri] - मैनपुरी में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप, बुखार से दो और मरीजों की मौत
मैनपुरी जिले में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जारी है। मलेरिया से पीड़ित एक बालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया तो वहीं वायरल बुखार से पीड़ित एक अन्य वृद्ध की भी मौत हो गई। दो मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने पर भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, पेटदर्द, डायरिया और सांस से पीड़ित मरीजों की हर तरफ भीड़ दिखाई दी। अस्पताल में 611 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि 61 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला आंध्रा निवासी दिनेश कुमार का नौ वर्षीय पुत्र कृष्णा मलेरिया बुखार के चपेट में था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/SZ391AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iNVQ4wAA