[mainpuri] - विजय दशमी पर शस्त्र प्रदर्शन किया होगी कार्रवाई
मैनपुरी। विजय दशमी पर शस्त्र पूजन के साथ ही महाराजा तेज सिंह की शोभायात्रा निकाली जाएगी, लेकिन शस्त्र प्रदर्शन पूर्णरूप से वर्जित रहेगा। शस्त्र प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं होगी। प्रशासन ने निगरानी और कार्रवाई के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। जिले में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 भी लागू है।
नवदुर्गा के बाद विजय दशमी के दिन क्षत्रिय समाज की ओर से महाराजा तेज सिंह की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। किला से शुरू होने वाली शोभायात्रा की शुरुआत से पहले शस्त्र पूजन की परंपरा है। इस दौरान किसी भी तरह से शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन की रणनीति के तहत पूजन से लेकर यात्रा शुरू व पड़ाव तक पहुंचते तक पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की गई है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ueg5zAAA