[mandsaur] - चुनाव में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए बनाई समितियां
मंदसौर । पुलिस कंट्रोल रूम पर गुरुवार को शाम छह बजे पुलिस चुनाव सेल की बैठक ली गई। इसमें सेल के सदस्य मौजूद थे। बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ली। बैठक में एएसपी कनेश ने मतदान केंद्र पर पुलिसअधिकारियों और पुलिसकर्मियों की डयूटी, बेलेट पेपर, चुनाव संबंधित जानकारी भेजने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए भी अलग-अलग समितियां बनाई।सभी कमेटियों को समय-समय से 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी विनोद सिंह कुशवाह सहित सेल सदस्य मौजूद थे।
आज होगी पुलिस लाइन शस्त्र पूजा
मंदसौर.पुलिस लाइन में दशहरा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शस्त्र पूजा की जाएगी।जिसको लेकर गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने तैयारियां की। शस्त्र पूजा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ङ्क्षसह, एएसपी सुंदर ङ्क्षसह कनेश सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। आरआईकविता डामोर ने बताया कि दशहरा पर शस्त्र पूजा को लेकर तैयारियां पूर्णकर ली गईहै।...
फोटो - http://v.duta.us/2QIZmQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/55lPsgAA