[mathura] - केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में युवती से छेड़छाड़, टीटीई पर आरोप, रिपोर्ट दर्ज
केरला एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती ने टीटीई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। युवती दिल्ली से आगरा जा रही थी। मथुरा जंक्शन पर उतर कर उसने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट में युवती ने कहा है कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो टीटीई ने उसके साथ हाथापाई भी की। उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। वहीं टीटीई का कहना है कि टिटक दिखाने को लेकर युवती ने हंगामा किया था।
युवती केरला एक्सप्रेस के एस-9 कोच में यात्रा कर रही थी। बुधवार दोपहर को करीब एक बजे कोच में टिकट चेकिंग के लिए पहुंचे टीटीई अरुण कुमार राय पर युवती ने छेड़छाड़ और हाथापाई करने का आरोप लगाया।...
फोटो - http://v.duta.us/CKwTvAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f2dc7gAA