[mau] - उज्जवला योजना के सिलेंडर में रिसाव से लगी आग
दोहरीघाट विकास खंड और दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर महुआबारी गांव निवासी गुलाब साहनी के घर में चाय बनाने के दौरान गैैस सिलिंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। आगलगी की इस घटना में दो मड़ई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया। अंदर रखा सामा, आभूषण, अनाज कपड़ा और 10 हजार रुपया नगद जलकर राख हो यगा।
गांव निवासी गुलाब साहनी पुत्र झप्पकू साहनी को उज्ज्वला गैस योजना के तहत एचपी गैस एजेंसी दोहरीघाट से बुधवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला था। घर पहुंचने पर गुलाब साहनी की छोटी पुत्री सिलिंडर से चुल्हा जोड़कर चाय बनाने लगी। बताया जाता है बच्ची ने जैसे ही गैस ऑन करके लाइटर जलाया, लिकेज के कारण आग लग गई। इसके बाद परिवार के सदस्य घर से फरार हो गए। आग लगने पर गुलाब साहनी के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे। पीड़ित के अनुसार अप्रैल माह में उसकी पुत्री की शादी होने वाली थी, इसकी तैयारी वह कर रहा था। आग लगने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। लेकिन देर शाम आग बुझने के बाद भी अग्निशमन विभाग का वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5LAcdwAA