[meerut] - अब भगवान पर चढ़ाए गए फूल नहीं होंगे बर्बाद, यूपी के इस मंदिर ने की नई शुरुआत
मंदिरों में भगवान पर चढ़ने वाले फूलों की अब बर्बादी नहीं होगी। जी हां, अब मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से अब कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। इस नेक काम की शुरुआत यूपी के मेरठ जिले से हो रही है। इसके लिए नगर निगम ने मशीनें मंगवा दी हैं। बुधवार को पहली मशीन बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म धर्मेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची। जिसकी गुरूवार को शरुआत की गई।
नगर निगम कूड़े के निस्तारण और कूड़े से कंपोस्ट बनाने के लिए शहर में जगह-जगह यूनिट लगवा रहा है। पहली मशीन धर्मेश्वर महादेव मंदिर में लगाई गई। निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक स्कूल कालेज, अस्पताल, कॉलोनी आदि में अभी तक 200 से अधिक कंपोस्ट यूनिट लगकर तैयार हो गयी हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/otFdnQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8QYmygAA