[meerut] - एक लाख की चिल्लर से मेडिकल ‘बीमार’, बैंक ने भी किया किनारा, ये रही बड़ी वजह
मेडिकल कॉलेज में चिल्लर यानि सिक्के (एक रुपया, दो रुपया) परेशानी का सबब बने हैं। फिलहाल वहां करीब एक लाख रुपये कीमत के सिक्के हैं, जिन्हें बैंक प्रबंधन लेने में आनाकानी कर रहा है। मेडिकल स्टाफ ने बुधवार को इसकी शिकायत सीएमएस डॉ. अजीत चौधरी से की है और उनके कार्यालय में जाकर सिक्कों से भरी गठरी उनकी टेबल पर रख दी। सीएमएस ने इस संबंध में प्राचार्य और बैंक प्रबंधन से बात करने की बात कही है।
हो चुका पत्राचार, नहीं निपटा मामला
मेडिकल स्टाफ ने बताया कि यह समस्या इस साल मार्च के बाद से बनी है। इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच के प्रबंधक से 16 मई, 18 जून, 5 जुलाई और 24 सितंबर 2018 को पत्राचार भी किया गया है, मगर मामला निबटा नहीं है।...
फोटो - http://v.duta.us/6gbH4AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sidVxQAA