[meerut] - जुल्हैडा रोड स्थित मस्जिद से ऐलान के बाद मची अफरातफरी-एसडीएम-सीओ-तहसीलदार-इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे,संभाली स्थिति
सरधना। बिनौली बस स्टैंड जुल्हैड़ा रोड स्थित मस्जिद से बुधवार ऐलान के साथ ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मस्जिद से ऐलान कर दिया कि कुछ लोग जबरन मस्जिद की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं और कुछ लोगों ने हमला बोल दिया है। इस दौरान वहां पर सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई और तनाव पैदा हो गया। इस पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार एवं इंस्पेक्टर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। वहीं, मस्जिद से ऐलान करने और भीड़ एकत्र करने के आरोप में मस्जिद के मोहतमिम समेत तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-XsFCwAA