[nagaur] - त्रिपाल से ढककर बजरी का परिवहन , एक ट्रक व एक डम्पर जब्त
मौलासर. मौलासर क्षेत्र में से चोरी-छिपे अवैध बजरी परिवहन का मामला बड़े अनोखे ढंग का सामने आया। इसमें ट्रक को त्रिपाल से ढका हुआ था ताकि बजरी पर किसी की नजर नहीं पड़े। त्रिपाल ढका ट्रक आगे चल रहा था ताकि पकड़े जाने पर पीछे आ रहे डम्पर को रास्ता बदलने के लिए सचेत कर दे। डीडवाना एएसपी नितेश आर्य के निर्देशन में गुरुवार की अल सुबह मौलासर पुलिस ने झाड़ोद मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक डम्पर और एक ट्रक को जब्त किया। थानाधिकारी राजेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि जिले में बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी खननकर्ता चोरी-छिपे बजरी का खनन कर रहे हैं और उसका परिवहन किया जा रहा है। ऐसे वाहनों की जांच के दौरान सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने कस्बे के झाड़ोद रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी बीच तोषीणा की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोक कर जांच की तो उसमे बजरी भरी हुई थी। ट्रक के पीछे एक डम्पर की भी जांच की तो वह भी बजरी से लदा हुआ था। पुलिस ने दोनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। वहीं कार्रवाई के लिए खनिज विभाग नागौर से सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल गुरु और सर्वेंयर आनन्दङ्क्षसह की टीम भी मौके पर पहुंच गई वहीं परिवहन विभाग की टीम ने भी मौलासर पहुंच कर बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई शुरू की।...
फोटो - http://v.duta.us/ZwiZwAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IelYiAAA