[nagaur] - नागौर शहर में आग बुझाने के इंतजाम ‘फ्यूज’
खटारा गाडिय़ों के भरोसे आग से लड़ी जा रही जंग , तंग गलियों में नहीं पहुंच पाती दमकल
नागौर. शहर की तंग गलियों या शहर से दूर किसी ढाणी में आग लग जाए तो नगर परिषद की दमकल आग नहीं बुझा सकती। जी, हां। सुनने में भले ही यह अटपटा लगे, लेकिन यह बात सौलह आना सच है। दिवाली का पर्व सामने है और आतिशबाजी के दौरान आग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन नगर परिषद की खस्ताहाल 16 साल पुरानी गाडिय़ों के भरोसे आग पर काबू पाना संभव नहीं लगता। नगर परिषद के अग्निशमन बेड़े में अलग-अलग कंपनियों की छोटी-बड़ी चार दमकल है लेकिन जरुरत पडऩे पर इन दमकलों के भरोसे किसी को नुकसान से नहीं बचाया जा सकता।...
फोटो - http://v.duta.us/YmfuRQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fI4fBAAA