[narsinghpur] - क्षतिग्रस्त हो रहे मुक्तिधाम के शेड
क्षतिग्रस्त हो रहे मुक्तिधाम के शेड
नरसिंहपुर/करेली- समीपस्थ ग्राम इमलिया कल्याणपुर में श्मशान घाट का टीन शेड समुचित देख रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगा हैं। यहां के रहवासियों का कहना है कि वर्तमान समय में ये टीन शेड में जगह जगह से जंग लग चुक ी है, धीरे धीरे जर्जर होकर टूटने की स्थिति में है। टीन शेड का उतरी हिस्सा भी जंग से खराब होने लगा है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया, सुधार कार्य नहीं हुआ तो निश्चित ही यह क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो सकता है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट परिसर में गाजर घास पनप रही है। जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को खुजली और संक्रमण की शिकायत हो जाती है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां तत्काल सुधार की अपेक्षा है।...
फोटो - http://v.duta.us/nL9rRgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gcx-RwAA