[narsinghpur] - नवमीं पर हुए हवन और कन्या पूजन,दशहरा पर रावण दहन आज
नरसिंहपुर। मां आदि शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्रि के अंतिम दिन गुरूवार को नवमीं तिथि पर मंदिरों, सार्वजनिक पंडालों व घर में हवनपूजन के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। वहीं विभिन्न स्थानों पर पूजा.अर्चना के साथ घरों में कन्याभोज व मंडलों भजन.कीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इन धार्मिक अनुष्ठानों में माता भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता देते हुए भगवती की आराधना की।
देवी स्वरूपा नौ कन्याओं का पूजन कर सम्मान किया
नवरात्र पर्व की नवमीं पर नरसिंह प्रभात फेरी के 21 वें वर्ष में कन्या पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवी स्वरूपा नौ कन्याओं , बालक पंडों व प्रभातफेरी के गायकों वादकों को उपहार एवं नगद राशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विक्रांत पटैल, रोहित पटैल एवं श्रीनरसिंह पब्लिक स्कूल के संचालक संजय नेमा ने कहा कि रचनात्मक सकारात्मक और संदेशजनक कार्यक्रम न केवल समाज सुधार में उपयोगी होते हैं वरन हमें ऊर्जा भी देते है। जरूरत है कि हम सब ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता दें। श्रीनरसिंह मंदिर समक्ष आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रभात फेरी के कार्यों को संदेश जनक बताते आगे कहा कि कुरीतियों पर प्रहार कर प्रभात फेरी का हर कार्य सुधारवादी और ज्ञानवर्धक रहता है। कार्यक्रम का संचालन नीलेश जाट एवं आभार प्रदर्शन पूर्व प्रधान पाठक हरकिशन सराठे ने किया। वहीं आज शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई एवं असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां नगर सहित समूचे अंचल में की गई हैं। दशहरा उत्सव समितियों द्वारा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। शारदेय नवरात्र के समापन पर जगह-जगह बने दुर्गा पंडालों मे पूर्णाहुति पूजन पाठ किया गया। इसके पश्चात कन्या भोजन भंडारा एवं प्रसादी वितरण के कार्यक्रम दोपहर से लेकर रात तक चलते रहे। विजयादशमी पर्व पर जिला मुख्यालय पर स्थित सदर मढिय़ा प्रांगण में प्रतिवर्षानुसार आलवन क्लब के तत्वावधान में रावण के पुतले का दहन होगा।...
फोटो - http://v.duta.us/EJwq1AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZcHEsQAA