[palamu] - मां की भक्ति में डूबा पलामू. मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय
मेदिनीनगर : वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति गीतों से पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कई जगहों पर प्रवचन एवं श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन हुआ है. वहीं कई पूजा संघों द्वारा मां दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
बुधवार को पलामू में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ महाअष्टमी की विशेष पूजा अर्चना हुई. सभी पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाअष्टमी का पूजा अनुष्ठान किया गया. महाअष्टमी के पूजा अनुष्ठान में महिला-पुरुष उपवास रहकर शामिल थे. सुदना के प्रवचन पंडाल सहित सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी के अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wyj_rQAA