[panna] - कैश-गोल्ड के साथ पकड़ाए आरोपियों ने उगले राज
पन्ना (रैपुरा/पवई)। पन्ना जिले की रैपुरा पुलिस ने मंगलवार शाम वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार चार लोगों को सोने-चांदी और नगदी के साथ पकड़ा था। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी थी। चारों आरोपियों से जब्त धन के स्रोत सहित अन्य जानकारियां लेने बुधवार को आयकर विभाग की टीम रैपुरा पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे रैपुरा पुलिस महावीर तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वाहन यूपी 80 डीडी 8334 में चार लोगों को पकड़ा। इसमें संजय उपाध्याय पिता श्यामबाबू उपाध्याय निवासी राजपुर आगरा और हिमांशु जैन पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी कचहरी घाट आगरा आदि शामिल थे।...
फोटो - http://v.duta.us/7HRMYgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TjDdRgAA