[patna] - पटना : तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार
पटना : बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब पटना जंक्शन आरपीएफ को सूचना मिली कि परिसर में टिकट दलाल घूम रहा है. सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर पहुंची. वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गयी और तलाशी ली गयी, तो पॉकेट से तत्काल आरक्षण टिकट बरामद किया गया. यह तत्काल टिकट दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की थी और इस टिकट को दिल्ली भेजने के लिए जंक्शन पहुंचता था. इसी दौरान आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. रेलवे एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-nmzgQAA