[pithoragarh] - महाष्टमी पर देवी मंदिर जयकारों से गूंजे
नवरात्र की अष्टमी को जिले की शक्तिपीठों में पूजा, अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। गंगोलीहाट के महाकाली मंदिर और नाचनी क्षेत्र के होकरा माता के मंदिर में मेले लगे। कई लोगों ने देवी के दर्शन किए।
जिला मुख्यालय के उल्का मंदिर, कौशल्या मंदिर, मां जयंती मंदिर, गुरना मंदिर, बेड़ीनाग के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, कोटगाड़ी देवी समेत कई देवी मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने व्रत रखकर मां के दर्शन किए।
गंगोलीहाट। हाट कालिका के दरबार में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। बाजार में लगे मेले में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। मंदिर में रात्रि को विशेष पूजा का आयोजन किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/TxCtqAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/aVW6RwAA