[raigarh] - तमिलनाडु में काम दिलाने के साथ बेहतर मजदूरी व सुविधा दिलाने का लालच देकर मजदूरों को बनाया बंधक, परिजनों ने एसपी से ये कहा...
रायगढ़. जिले के श्रमिकों को नौकरी दिलाने व अच्छी रकम दिलवाने के नाम पर बहला-फुसला कर बाहर ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले तेलंगाना में बंधक बने एकताल के झारा शिल्पकारों को छुड़ा कर लाई है। वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि सारंगढ़ क्षेत्र के दमदरहा गांव के ३९ मजूदरों को तमिलनाडु के एक ईंट भट्ठा में बंधक बना लिया गया है। इस बात की शिकायत लेकर पीडि़त परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे थे। वहीं पीडि़त परिजनों ने बंधक बने रिश्तेदारों को छुड़ाने की मांग की है।
एसपी कार्यालय पहुंचे पीडि़त परिवार के सदस्य बसंत कुमार झारा ने बताया कि बैगीनडीह का रहने वाला वासुदेव करीब दो से ढाई माह पूर्व गांव में आया और सभी मूर्तिकारों को तमिलनाडु में काम दिलाने के साथ बेहतर मजदूरी दिलाने व सुविधाएं दिलाने का लालच दिया। इससे गांव के करीब ४० मूर्तिकार उसके साथ तमिलनाडु के रामकुंडम से कर्राचीरहा ले गया।...
फोटो - http://v.duta.us/Sc8TbAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rhJQ0wAA