[raipur] - निर्वाचन आयोग ने पूर्व IAS ओपी चौधरी सहित 10 को थमाया नोटिस, सोशल मीडिया में कर रहे थे ऐसी पोस्ट
रायपुर/रायगढ़. सोशल मीडिया में दावेदारों और पार्टी का प्रचार करने को लेकर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कमेटी ने पूर्व आइएएस ओपी चौधरी, वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल व पूर्व विधायक हृदयराम राठिया सहित 10 को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
खरसिया क्षेत्र के एक युवक ने पूर्व आइएएस ओपी चौधरी को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाला था, जिसमें चुनाव चिन्ह का उपयोग करने के साथ ही उसमें ओपी चौधरी को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करने वाला संदेश था। इसी तरह लैलूंगा के पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, जनता कांग्रेस के विभाष सिंह ठाकुर, सुनील मिंज, पवन शर्मा, रोशन अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से निर्वाचन आयोग के मापदंड के बारे में अवगत कराते हुए यह कहा गया है कि उक्त पोस्ट करने के लिए मीडिया प्रमाणन कमेटी से अनुमति नहीं ली गई।...
फोटो - http://v.duta.us/RjA3rwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gJwphwAA