[raipur] - वनविभाग में सीधी भर्ती देख युवक ने जल्दबाजी में कर दी ये गलती, अब पुलिस वालों को बताई ये सच्चाई
देवभोग. वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक द्वारा गांव के ही व्यक्ति को ठगे जाने का मामला थाना पहुंचा है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि खजुरपदर निवासी मिलेन्द्र सिंह ने इंटरनेट में एक विज्ञापन देखा था कि वनरक्षक का पद रिक्त है। ऐसे में मिलेन्द्र ने जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर वनरक्षक पद के लिए 7 अगस्त को संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट किया था।
मिलेन्द्र सिंह के भेजे गए पोस्ट के जवाब में 15 अक्टूबर की शाम को मिलेन्द्र को स्पीड पोस्ट से छत्तीसगढ़ शासन का मोनो लगा हुए वनविभाग का आदेश प्राप्त हुआ। आदेश में ठग ने जिक्र किया है कि आवेदक का चयन 2010 सीधी भर्ती कानून 24/आईव्ही 2010(बी) एसीटी सरकारी कोटे के तहत सीधी भर्ती द्वारा सरकारी कर्मचारी के समक्ष चयन कर लिया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/pGXPXwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BheD-QAA