[raisen] - तिमाही परीक्षा की कॉपियों का होगा विश्लेषण,परिणाम सुधारने की होगी कवायद
रायसेन@ शिवलाल यादव की रिपोर्ट....
शहर समेत जिलेभर में सरकारी हाईस्कूल स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराए जाने के बाद तिमाही परीक्षाओं की कॉपियों कर विश्लेषण कर रिजल्ट सुधारने की कवायद की जाएगी ।
डीईओ आरपी सेन ने बताया कि इन सरकारी स्कूलों के रिजल्ट सुधारने की कोशिशें सभी अधिकारी मिलजुल कर करेंगे।दरअसल इन सरकारी स्कूलों में निरंतर गिरते पढ़ाई के स्तर को सुधारने की कमर कस ली है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान,सर्व शिक्षा अभियान को मर्ज कर पहली बार समग्र शिक्षा अभियान लागू किया गया है।जिसके तहत स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई का स्तर बढ़ाने अब डाइट (जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान)पीएसएम(प्रगत शैक्षािक संस्थान ) और राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान का सहयोग लिया जा रहा है। यह संस्थान सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए अब एक साथ मिलजुल कर काम करेंगे।...
फोटो - http://v.duta.us/LcrfigAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sqL3_AAA