[rajasthan] - पूर्व सीएम बादल की हत्या की साजिश का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता को बीकानेर से दबोचा
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता को गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य साजिशकर्ता जरमन सिंह बीकानेर के कोलायत इलाके में एक गुरुद्वारे में छिपा हुआ था. जरमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस बीकानेर पहुंच रही है.
जानकारी के अनुसार पंजाब एटीएस की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने जरमन सिंह को कोलायत स्थित एक गुरुद्वारे से पकड़ा है. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आईजी दिनेश एमएन और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह के निर्देशन में बीछवाल थाना प्रभारी भवानी सिंह ने जरमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया....
फोटो - http://v.duta.us/-i7QwAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VOyuYAAA