[ramgarh] - रामगढ़ : पूजा देख कर लौट रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
रामगढ़ : बुधवार की रात 11.30 बजे रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर आर्मी स्कूल के निकट हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटरसाइकिल से घुटूवा से पूजा देख कर रामगढ़ की ओर आ रहे थे. काफ़ी तेज गति में होने की वजह से आर्मी स्कूल के निकट डिवाइडर से टकरा गये. दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस दल व लोगों ने घायल एक युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृत युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
तीनों युवक रजरप्पा थाना छेत्र के कोरचे ग्राम निवासी बताये जा रहे हैं.
फोटो - http://v.duta.us/6aB-zwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/m0cKdwAA