[ranchi] - नहीं रहे पूर्व सांसद बटेश्वर हेंब्रम, 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर जीता था चुनाव, दो बेटे की हो चुकी है मौत, छोटा बेटा है नाइट गार्ड
सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया-खिरधना गांव स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली
दुमका/रांची : दुमका के पूर्व सांसद बटेश्वर हेंब्रम नहीं रहे. वे 87 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इधर दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गयी थी. मंगलवार की देर रात उन्होंने सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया-खिरधना गांव स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. ईमानदार छवि और सादगीपूर्ण जीवन की वजह से इलाके में खासे चर्चित थे. वे शिक्षक थे.
सरकारी सेवा में थे. सामाजिक जीवन में उनकी अभिरुचि थी. यही वजह थी कि उन्हें उनके दोस्तों ने राजनीति में जाने के लिए प्रेरित किया था. इसलिए वे जनसंघ व बाद में जनता पार्टी से जुड़े. श्री हेंब्रम ने 1977 में दुमका संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और लोकसभा पहुंचे. वे रेलवे बोर्ड के सदस्य भी रहे थे....
फोटो - http://v.duta.us/qJBwCwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BcKILAAA