[ratlam] - train सिंगापुर में हुई भारत सहित दुनिया की रेल पर बात, आपके शहर की रेल पर ये बोले नेताजी
रतलाम। भारत ही नहीं दुनिया के देशों में रैलों का निजीकरण हो रहा है। इसको रोकने के लिए अब अलग-अलग स्तर के बजाए सामुहिक प्रयास करने होंगे। हम बंटे हुए है, इसलिए सरकारों पर दबाव मजबूती से नहीं बनता है। इसलिए अब दुनिया के सभी देश के श्रम संगठन रेल के निजीकरण के विरोध में एक होकर विरोध करेंगे। ये बात वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव ने पत्रिका से कही। वे सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यातायात फेडरेशन के 44 वे वार्षिक अधिवेशन से बुधवार को लौटने के बाद चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में जिस तेजी से रेलवे का निजीकरण हो रहा है, उस पर दुनिया के देशों से आए प्रतिनिधियो ने चिंता व्यक्त की। इससे सुरक्षा को खतरा हो रहा है। ङ्क्षसगापुर के सम्मेलन में इस बात को बताया गया कि यात्री सुरक्षा को दरकिनार करके निजीकरण होना गलत है। इसके अलावा सरकार सेफ्टी से जुडे़ रिक्त पद को नहीं भरके निजी हाथों में सुरक्षा व संरक्षा को देने का षडयंत्र रच रही है। दुनिया के देशों ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब-जब आंदोलन होगा, वे अपनी तरफ से इसमे योगदान देंगे।...
फोटो - http://v.duta.us/kloBJQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/agFdbwAA