[rewa] - एनएसयूआई के युवा संवाद में बेरोजगारी पर हुई बात
|
Rewanews
रीवा. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने गंगोत्री गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रतिनिधि राजीव बैरागी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू मौजूद रहे। एनएसयूआई का युवा संवाद कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चन्देल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि अभय मिश्रा ने कहा कि सभी नौजवानों एवं छात्रों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। छात्रों के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखना चाहिए। राजीव बैरागी ने कहा कि युवाओं को रोजगार की जरूरत है। उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/LJN0-AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gXocIwAA