[sagar] - सदर को छावनी की बंदिशों से मिले निजात तो खुलें विकास के नए द्वार
लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों को भी नहीं सीधे अधिकार
निकाय का दर्जा मिलने से अपनी जमीन के मालिक बनेंगे रहवासी
संजय शर्मा. सागर. नगर निगम सागर और मकरोनिया नगर पालिका की सीमाओं से सटी छावनी में विकास के मुद्दे भले ही बेशुमार हों, लेकिन सेना व रक्षा संपदा की बंदिशें सब पर भारी हैं। अरसे से सदरवासी निकाय का दर्जा मांग रहे हैं ताकि सुनियोजित विकास के भागीदार वे भी हो पाएं लेकिन छावनी का विकास फिर अंग्रेजों के जमाने के नियमों में उलझ गया है। सिविल एरिया, शौचालय, कृषि लीज का नवीनीकरण और अतिक्रमण के नाम पर छावनी की मतदाता सूची से बाहर किए जाने संबंधी ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था व केंद्र-राज्य की योजनाओं को धता-बता रहे हैं। इससे रहवासी अब भी गुलामों जैसी स्थिति में हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/ENT3ugAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mBzgeQAA