[sagar] - MP Elections 2018 33 साल बाद भी विकास से दूर बमनोदा गांव, ये कारण बनते हैं विकास में बाधा
गढ़ाकोटा से महज 16 किमी दूर है यह गांव
वीरपटी गांव के बाद लग जाता है दमोह विधानसभा क्षेत्र
पंकज शर्मा. रहली. बमनोदा ग्राम पंचायत रहली विधानसभा क्षेत्र की आखिरी पंचायत है। यहां से दमोह जिले की सीमा शुरू हो जाती है। बमनोदा रहली मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर है तो गढ़ाकोटा से महज 16 किलोमीटर। यह पंचायत रहली विधानसभा की सबसे पिछड़ी पंचायत मानी जाती है। इसके तहत तीन गांव कुमेरिया, सिमरिया एवं वीरपटी आते हैं। यह करीब एक हजार मतदाताओं की पंचायत है।पत्रिका ने इस पंचायत की जमीनी हकीकत जांची तो पता चला कि 33 वर्ष विधायक निवास से महज १६ किलोमीटर दूर स्थित पंचायत क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने विधायक गोपाल भार्गव की जगह इस अव्यवस्था के लिए सरपंच, सचिव और बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया।...
फोटो - http://v.duta.us/S8lIWwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RFbexAAA