[saharanpur] - दुष्कर्म पीड़िता की मां बोलीं- बेच देंगे घर, गांव में रहकर अब क्या करेंगे, लखनऊ तक गूंजा मामला
यूपी के बागपत जिले में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के परिजनों के गांव छोड़ने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। परिजनों ने आरोपी पक्ष से जान को खतरा बताया है। लखनऊ से पुलिस अधिकारियों ने एसपी से मामले की जानकारी ली।
जिला अस्पताल में भर्ती नर्सिंग की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा गांव छोड़कर चले जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है। लखनऊ से पुलिस के आला अधिकारियों ने फोन पर एसपी शैलेश कुमार पांडेय से मामले की जानकारी ली। एसपी के आदेश पर पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। पीड़ित परिवार के घर पर ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित परिवार जिला अस्पताल में ही है।...
फोटो - http://v.duta.us/jh9VDAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6DYMdQAA