[saharanpur] - यूपी: जेल में बंद दरोगा ने डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी, ये रही वजह
पश्चिम यूपी के चर्चित सांकरौद प्रकरण में जेल में बंद सेवानिवृत्त दरोगा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर से खुद को दिल्ली रेफर करने के लिए कहा। डॉक्टर ने मना किया तो दरोगा ने डॉ. राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी दे दी। चिकित्सक ने सीएमओ और डिप्टी जेलर से मामले की शिकायत की। धमकी के बाद चिकित्सक भयभीत है। डॉक्टर ने कहा वह जेल की विजिट पर भी नहीं जाना चाहते।
जिला अस्पताल में तैनात डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिला कारागार से बंदी सेवानिवृत्त दरोगा बिजेंद्र, हरिदत्त और अर्जुन को पुलिस इलाज के लिए लेकर आई। रिटायर्ड दरोगा ने खुद को दिल्ली रेफर करने के लिए दबाव बनाया। डॉक्टर ने कहा उसे पांच दिन तक इलाज कराने के बाद रेफर करने पर फैसला किया जाएगा। आरोप है कि बंदी ने धमकी दी कि यदि उसे दिल्ली रेफर नहीं किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इस धमकी के बाद चिकित्सक भयभीत हो गया। उसने सीएमओ डॉ. सुषमा चंद्रा व डिप्टी जेलर से मामले की शिकायत की।...
फोटो - http://v.duta.us/XFZvywAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cCr4mwAA