[saharanpur] - सीसीएसयू में 'खेल' अभी जारी है, 2018 की कॉपियों में मिले 2015 के पेज
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के दाग अभी धुंधले भी नहीं पड़े हैं कि फिर से बीएससी गृह विज्ञान की दो उत्तर पुस्तिकाओं के पेज बदल दिए गए हैं। ये पेज 2015 के हैं और मामला पकड़ में आने के बाद साफ हो गया कि एसटीएफ की छापामारी के बाद भी उत्तर पुस्तिकाओं में किया जाने वाला खेल बंद नहीं हुआ है। इस गोरखधंधे का खुलासा होने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए इसे यूएफएम (अनुचित साधन) कमेटी को सौंपकर पर्दा डालने की कोशिश में जुटा है। पूरे प्रकरण को लेकर यूनिवर्सिटी में चर्चा का माहौल गरम है।...
फोटो - http://v.duta.us/hjVckwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XyrrigAA