[samastipur] - समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये लूटे, एक को मारी गोली, इधर नालंदा में बैंक के कैशियर से चार लाख रुपये छीने
अपराधियों की गोली लगने से संचालक का भांजा जख्मी
सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : अंदौर हाईस्कूल के पास बुधवार की सुबह 10 बजे एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के खुलते ही तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पिस्टल लहराते पटोरी की ओर भाग गये.
इस घटना में हालांकि केंद्र संचालक बाल-बाल-बच गये, लेकिन वहां मौजूद उनका भांजा गोली लगने से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे समस्तीपुर भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद किया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महनार-विद्यापतिनगर सड़क को अंदौर हाईस्कूल के पास जाम कर दिया. सीएसपी के संचालक संतोष कुमार पप्पू ने बताया कि वह भांजे सुधीर साह के साथ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर सफाई कर रहे थे....
फोटो - http://v.duta.us/pvafYAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NO3D5wAA