[sant-kabir-nagar] - रोशनदान तोड़ नकदी व सामान उठा ले गए चोर
धनघटा (संतकबीरनगर)। महुली थाना क्षेत्र के तिनहरी नहर पुलिया के पास मंगलवार की रात एक कपड़े की दुकान के पीछे बने रोशनदान के रास्ते दुकान में घुस कर चोर नकदी व कीमती साड़ी उठा ले गए। सूचना पर डॉयल 100 टीम पहुंची। दुकानदार ने इसकी लिखित सूचना महुली थाने पर दे दी है।
कठैचा गांव निवासी बजरंगी प्रसाद यादव तिनहरी नहर पुलिया के समीप कपड़े की दुकान खोले हुए हैं। बजरंगी ने बताया कि रोज की भांति शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद करके घर भोजन करने चले आए थे। रात नौ बजे जब भोजन करके अपने बेटे अजय कुमार यादव के साथ दुकान पर पहुंचे और शटर उठाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था तथा फर्श पर गिट्टी आदि गिरी थी। दुकान का कैश काउंटर देखे तो उसमें रखे 12300 रुपये गायब थे। दुकान में रखे सामान चेक करने पर पता चला कि 36 कीमती साड़ियां भी गायब थीं। पीड़ित ने बताया कि चोरी की सूचना पर डायल 100 टीम तत्काल पहुंच गई। बुधवार की सुबह घटना की लिखित सूचना महुली थाने में दी गई है। एसओ मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मौके पर एक दारोगा को जांच के लिए भेजा गया है।
फोटो - http://v.duta.us/hADyiwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/umeLkQAA