[sawai-madhopur] - व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख छीने
गंगापुरसिटी . शहर में किरण पैलेस के पास बुधवार दोपहर दो बाइक सवार एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से एकबारगी शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका देखा, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा।
एचपी गैस एजेंसी के पास उदेई मोड़ निवासी व्यापारी राधेश्याम बंसल पुत्र रामस्वरूप की मंडी में दुकान है। व्यापारी ने बताया कि उसने दोपहर करीब १२.३० बजे प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास स्थित पीएनबी बैंक से अपने खाते से १ लाख रुपए निकलवाए। व्यापारी के पास ५० हजार रुपए पहले से थे, जो वह अपनी दुकान से लेकर आया था। व्यापारी कुल डेढ़ लाख रुपयों को बैग में लेकर पैदल अपने घर जा रहा था। व्यापारी किरण पैलेस होकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार पीछे से आए और व्यापारी के हाथ में लगा लगा थैला झटके से छीन लिया। व्यापारी ने काफी शोरशराबा किया, लेकिन बाइक सवार तेजी से बाइक लेकर भाग गए।...
फोटो - http://v.duta.us/kcdxywAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/E6ezLAAA