[shahdol] - स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
शहडोल . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने बुधवार की संध्या को स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से लोगों को अधिकाधिक मतदान हेतु जागरुक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, तहसीलदार बीडी मिश्रा, खनिज अधिकारी फरहत जहां, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल अधिकारी राकेश खरे, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय, सहायक आयुक्त कार्यालय के एमएम अन्सारी, अरविन्द पाण्डेय, महेश साहू, नितिन गर्ग के अलावा शहरी आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूहों की महिलायें, महिला बाल विकास से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की महिलायें, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।...
फोटो - http://v.duta.us/I3gmCwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ocEPsAAA