[shahjahanpur] - ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की मौत
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की मौत
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
लाठी चार्ज में मृतक के पिता व महिला समेत चार लोग हुए चोटिल
विधायक मानवेंद्र व एसडीएम सदर के समझाने पर तीन घंटे बाद हुए शांत
शाहजहांपुर।
कांट रोड पर बृहस्पतिवार सुबह अकर्रारसूलपुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, इसमें मृतक के पिता समेत चार लोग चोटिल हो गए। पथराव में दो पुलिस कर्मियों को भी गुम चोटें आईं हैं। विधायक मानवेंद्र सिंह व सीओ के समझाने पर लोग शांत हुए, तब करीब तीन घंटे बाद जाम खुल सका।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9BiPewAA