[shimla] - कांग्रेसी दिग्गजों के सियासी दुर्ग भेदने का भाजपा ने खेला दांव
कुछ महीनों के बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गजों के हलकों में निशाना साधा है। जयराम ने कांग्रेस के तीनों दिग्गज नेताओं वीरभद्र सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सुक्खू के निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय नेताओं को ओहदे बांटकर एक तरह से हुंकार भरी है।
बुधवार को दुर्गाष्टमी पर पहले जयराम ने ज्वालाजी जाकर माथा टेका और फिर संगठन में सक्रिय दस नेताओं को ओहदे बांट दिए। बोर्डों-निगमों की कमान सौंपने से पहले तमाम समीकरणों को साधने का प्रयास साफ नजर आ रहा है। धूमल, सत्ती, शांता और नड्डा के करीबियों के अलावा संघ और संगठन से जुड़े ज्यादातर नेताओं को तरजीह दी गई है।...
फोटो - http://v.duta.us/YrJS9wEA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8C1MEwAA